नैना पीक चोटी पर भूस्खलन की जांच के लिए समिति गठित
नैना पीक चोटी पर भूस्खलन की जांच के लिए समिति गठित

नैना पीक चोटी पर भूस्खलन की जांच के लिए समिति गठित

नैनीताल, 17 जून (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल नगर की सबसे ऊंची नैना पीक चोटी पर हो रहे भूस्खलन की विस्तृत जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति को 17 से 22 जून तक इस क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का अध्ययन कर शासन को अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। सूत्रों से पता चला है कि इस समिति के 19 जून को नैना पीक का सर्वेक्षण करने की संभावना है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि इस समिति में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डा. पीयूष रौतेला के साथ ही वाडिया इंस्टीट्यूट और जीएसआई आदि के करीब आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं। यह टीम गुरुवार 18 जून को यहां आ सकती है और संभावना है कि 19 जून का नैना पीक चोटी के आसपास भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in