निगम आयुक्त ने 19 गार्डन सुपरवाईजरों को सौंपी ई-बाईक्स
निगम आयुक्त ने 19 गार्डन सुपरवाईजरों को सौंपी ई-बाईक्स

निगम आयुक्त ने 19 गार्डन सुपरवाईजरों को सौंपी ई-बाईक्स

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता को डिटाक्स ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत उद्यानिकी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई गई 19 ई-बाईक्स को निगम के 19 गार्डन सुपरवाईजरों को भेंट की। हरित क्रांति और पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत हरें रंग की ई-बाईक्स उपलब्ध की। आयुक्त दत्ता ने कर्मचारियों को ई-बाईक्स भेंट करते हुए उन्हें बधाई भी दी और बेहतर कार्य संचालन करने की सलाह भी दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त पवन सिंह, नगर यंत्री संतोष गुप्ता, सहायक आयुक्त मनोज मौर्य भी उपस्थित थे। नगर निगम, भोपाल को डिटाक्स कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई ई-बाईक्स को नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बुधवार को आईएसबीटी परिसर में 19 उद्यानिकी सुपरवाईजरों को भेंट की। दत्ता ने सुपरवाइजरों को बधाई देते हुए कहा कि निगम के उद्यानिकी कार्य और बेहतर ढंग से किए जा सकेंगे तथा इस ई-बाईक्स से पर्यावरण भी सरंक्षित रहेगा तथा कर्मचारियों के समय की भी बचत होगी तथा उसका उपयोग निगम के कार्यों में बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। शहर भर में स्थापित निगम के उद्याना,पार्कों एवं रोटरियों आदि की सुंदरता एवं उद्यानिकी कार्यों की सतत् रूप से निगरानी एवं कार्यों को निष्पादित कर रहे उद्यानिकी सुपरवाइजरों को कार्य को अत्याधिक गति मिलेगी। वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होगा। निगम आयुक्त विजय दत्ता ने उद्यान सुपरवाइजर भगवान सिंह मारण, प्रभात, सुखनन्दन लोभारे, राकेश श्रीवास्तव, दीपक चैकसे, संदीप, लक्षमीनारायण, ममता, बद्रीलाल, स्वीटी, राजेश, अमृतलाल, मुस्तकीम, राघवेन्द्र, गोपाल, करूनेश, महेश यादव, अमरदास, भागचन्द्र को ई-बाईक्स भेंट की है। बताया जा रहा है कि सौराष्ट्र इनवायरो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, डिटाक्स ग्रुप ने पर्यावरण सरंक्षण के दृष्टिगत नगर निगम, भोपाल को ग्रीन 19 ई-बाईक्स उपलब्ध कराई है। डिटाक्स ग्रुप द्वारा उपलब्ध कराई गई ग्रीन रंग की ई-बाईक्स फोटान एलपी माडल की है और 1500 वोलटेज क्षमता की है। इस ई-बाईक्स को 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जाएगा और एक बार चार्ज होने पर यह 80 किमी तक चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in