collector-inspected-vaccination-centers-and-appealed-for-vaccination
collector-inspected-vaccination-centers-and-appealed-for-vaccination

टीकाकरण केंद्रों का मुआयना कर कलेक्टर ने की टीकाकरण करवाने की अपील

कोण्डागांव 02 अप्रैल (हि.स.)। शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले के कांटागांव, बुडरा, गिरोला, उमरगांव एवं बेलगांव में टीकाकरण केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बात कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए आसपास के अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। इस दौरान सीएचएमओ टीआर कुंवर एवं डीपीएम सोनल ध्रुव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोंडागांव को शासन द्वारा कुल 48 स्थानों पर टीकाकरण कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे परंतु कलेक्टर द्वारा विकासखण्डों को अधिक से अधिक ग्रामों में टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुसार आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी विकासखण्डों को मिलाकर 82 स्थलों पर टीकाकरण किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। अब गांव-गांव में शिविरों के माध्यम से भी टीकाकरण किया जावेगा इन टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लाने की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीण स्तर के अधिकारियों की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in