coaching-institutes-will-open-in-durg-bhilai-from-tomorrow
coaching-institutes-will-open-in-durg-bhilai-from-tomorrow

दुर्ग- भिलाई में कल से खुलेंगे कोचिंग संस्थान

दुर्ग, 29 जून (हि. स.)। जिले में कल से कोचिंग संस्थान खुलेंगे। इस संबंध में दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की ओर से आदेश जारी हो चुके हैं। आदेश अनुसार 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स को इंस्टिट्यूट आने की अनुमति नहीं दी गई है नहीं। लगभग आधी बैठक व्यवस्था के अनुसार सोशल डिस्टेंस अनुरूप कोचिंग में सीटिंग होना अनिवार्य होगा। कोचिंग संस्थानों में शिक्षक और विद्यार्थियों को मास्क भी अनिवार्य होगा। इसके अलावा कलेक्टर के द्वारा जिले के सिनेमा हॉल, थिएटर, थीम पार्क, वाटर पार्क, स्विमिंग पूल, शॉपिंग मॉल ,बार , रेस्टोरेंट को रात्रि 8:00 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है। डॉक्टर भूरे ने कहा है कि नए वेरिएंट के कारण हवाई और रेल यात्रियों सहित बार्डर चेक पोस्ट से जिले के भीतर आने वालों को 96 घंटे पूर्व की एनटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन के दोनों डोज लगा लेने का प्रमाण प्रस्तुत करना जरूरी होगा। आदेश अनुसार स्कूल और कालेज बंद रहेंगे तथा हास्टल में वे ही विद्यार्थी रुक सकेंगे जिनकी परीक्षाएँ हो रही हों। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in