पुलिस कर्मी के पिता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए सीओ को सौंपा एक लाख का चेक
पुलिस कर्मी के पिता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए सीओ को सौंपा एक लाख का चेक

पुलिस कर्मी के पिता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए सीओ को सौंपा एक लाख का चेक

पुलिस कर्मी के पिता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए सीओ को सौंपा एक लाख का चेक हरिद्वार, 30 मार्च (हि.स.)। कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए जहां समाजसेवी, फिल्मी सितारे, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य तमाम लोग आमजन से अपील कर रहे हैं कि वह घरों में रहे और सुरक्षित रहें, वहीं इस महामारी से जंग लड़ने के लिए बुजुर्गों ने भी आगे आना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एक पुलिस कर्मी के पिता ने रुड़की में सीओ को एक लाख रुपये का चेक पीएम राहत कोष में भेजने के लिए सौंपा। रुड़की में तैनात पुलिस उपाधीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि बीएसएफ हेड क्वार्टर दिल्ली में नियुक्त पुलिसकर्मी दीपक नेगी द्वारा सोमवार की सुबह उन्हें टेलीफोन करके अवगत कराया गया कि उनके पिताजी, जो रुड़की में रहते हैं प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए देना चाहते हैं, लेकिन वह घर से चलने फिरने में असमर्थ हैं और घर पर अकेले हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मी दीपक नेगी के पिता राम सिंह नेगी (83) से संपर्क किया और उनके आवास भारत नगर कॉलोनी ढंडेरा, रुड़की में जाकर एक लाख रुपये का चेक प्राप्त किया। इसे उन्होंने स्वयं पीएनबी बैंक, रुड़की में जाकर जमा कराया गया। शहर व आसपास के लोगों ने उनके इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in