cm-kcr39s-pro-vijay-kumar-resigns
cm-kcr39s-pro-vijay-kumar-resigns

सीएम केसीआर के पीआरओ विजय कुमार ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) विजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया है लेकिन चर्चा है कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके करीबी का नाम आने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। विजय कुमार ने फेसबुक पर बुधवार रात को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ पीआरओ के तौर पर काम करने का मौका पाने पर उन्होंने केसीआर का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने ट्रांस्को ( तेलंगाना विद्युत प्रसार कंपनी ) में महाप्रबंधक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के दबाव के चलते विजय कुमार ने इस्तीफा दिया। भ्रष्टाचार के एक मामले में उनका नाम आने और इंटेलिजेंस रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपे जाने के बाद उनका इस्तीफा महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। कल रात मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। सूत्र बताते हैं कि उनकी गतिविधियों से मंत्री के. तारक रामाराव और एमएलसी के. कविता काफी नाराज़ थे, जिसके चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। तेलंगाना के वारंगल जिले के दैनिक के जाने-माने पत्रकार रहे विजय कुमार पर स्थानीय अखबारों में कुछ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in