अच्छी सूचना : उदयपुर का सिटी पैलेस सोमवार से पर्यटकों के लिये पुन: खुलेगा
अच्छी सूचना : उदयपुर का सिटी पैलेस सोमवार से पर्यटकों के लिये पुन: खुलेगा

अच्छी सूचना : उदयपुर का सिटी पैलेस सोमवार से पर्यटकों के लिये पुन: खुलेगा

उदयपुर, 28 जून (हि.स.)। कोरोना के अनलॉक-1 में धीरे-धीरे सावधानियों के साथ खुल रहे बाजारों, पर्यटन स्थलों व सामान्य हो रही अन्य गतिविधियों के बीच उदयपुर से भी एक अच्छी खबर है। सोमवार से उदयपुर का सिटी पैलेस पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा। आपको बता दें कि अन्य सरकारी संग्रहालय व पर्यटन स्थल भी निर्धारित पाबंदियों के साथ पूर्व में पर्यटकों के लिए खोले जा चुके हैं, हालांकि पर्यटकों की आमदरफ्त अभी उतनी नहीं हो रही है। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के संग्रहालयों को पुन: खोलने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर पर्यटकों के लिए सोमवार दिनांक 29 जून से पुन: खोला जा रहा है। सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर को पर्यटकों के लिए खोले जाने पर नियमित रोजाना म्यूजियम खुलने से पूर्व एवं पश्चात तथा दोपहर के अन्तराल में उचित साफ-सफाई की जाएगी। पर्यटकों, गाइड एवं स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हाथों को सेनिटाइज करने-करवाने का विशेष ध्यान रखा जाएगा। म्यूजियम प्रवेश पर सभी के लिए मास्क की अनिवार्यता तथा निर्धारित 2 गज दूरी बनाए रखने संबंधी सभी सावधानियों का पालन किया जाएगा। सिटी पैलेस म्यूजियम के गाइड्स के लिए भी अलग से समस्त सावधानियों के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in