स्टोक सिटी के प्रबंधक ओ'नील कोरोना संक्रमित, यूनाइटेड के साथ दोस्ताना मैच हुआ रद्द
स्टोक सिटी के प्रबंधक ओ'नील कोरोना संक्रमित, यूनाइटेड के साथ दोस्ताना मैच हुआ रद्द

स्टोक सिटी के प्रबंधक ओ'नील कोरोना संक्रमित, यूनाइटेड के साथ दोस्ताना मैच हुआ रद्द

मैनचेस्टर, 10 जून (हि.स.)। मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्टोक सिटी के बीच होने वाला दोस्ताना मैच आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया, क्योंकि स्टोक के प्रबंधक माइकल ओ'नील कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्टोक मुकाबले के लिए यूनाइटेड के प्रशिक्षण मैदान में आ ही गया था, जिसके बाद यह सूचना दी गई कि उनके प्रबंधक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्टोक ने एक बयान में बताया कि ओ'नील कोरोनावायरस टेस्ट के पिछले पांच दौर में नेगेटिव पाए गए थे। स्टोक ने कहा, "स्टोक इस बात की पुष्टि कर रहा है कि प्रबंधक ओ'नील ने सोमवार (8 जून) को परीक्षण के नवीनतम दौर के बाद कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है।" उन्होंने कहा, "वह अब प्रासंगिक मार्गदर्शन का पालन करेंगे और एकांतवास की अवधि से गुजरेंगे, जबकि वे अपने सहकर्मी कर्मचारियों और खिलाड़ियों के साथ नियमित रूप से आभासी संपर्क में रहेंगे।" कोरोनावायरस महामारी के चलते फुटबॉल की सभी गतिविधियों को मार्च में निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद बुंदेसलिगा को मई में बिना दर्शकों के फिर से शुरू किया गया। प्रीमियर लीग को भी इसी तरह 17 जून से दोबारा शुरू किया जाएगा। कोरोनावायरस के चलते इंग्लैंड में एक लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके चलते वहां 29 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in