cisf-patrolling-team-caught-tractor-stealing-rash-brick-late-at-night-from-ntpc-dame-case-registered
cisf-patrolling-team-caught-tractor-stealing-rash-brick-late-at-night-from-ntpc-dame-case-registered

एनटीपीसी डेम से सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने देर रात राखड़ ईंट चोरी करते ट्रेक्टर को पकड़ा, मामला दर्ज

कोरबा, 14 मार्च (हि स) । छुरी के पास एनटीपीसी के राखड़ डेम से ट्रैक्टर-ट्राॅली में कुछ लोग ईंट चोरी कर ले जा रहे थे। सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें घेरा तो वाहन को टक्कर मारकर भागे। पीछा करते हुए टीम ने उनमें से एक व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। धनरास डेम में पाइप लाइन और ईंट की चोरी रोकने एनटीपीसी में नियोजित सीआईएसएफ की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालती है। रविशंकर कुमार सिंह जोकि सीआईएसएफ में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सुबह 11 बजे कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई की शनिवार रात्रि लगभग 1 बजे के पेट्रोलिंग के दौरान धनरास राखड़ डेम में एक सोनालिका ट्रैक्टर सीजी 12 एएस 0108 जिमें लगी ट्राली सीजी12 एएस 0107 जो कि राखड़ डेम से निर्मित एनटीपीसी में एशब्रीक्स से राखड़ ईंट को भरकर ले जा रहे थे, जिनका पीछा करने पर ट्रैक्टर रोक कर कुछ युवक भाग गए जिसमें एक युवक पकड़ा गया। पकड़ गए युवक का नाम रामेश्वर दास पिता चंदन दास जोकि छुरी खुर्द का रहने वाला है, जिसे आज कटघोरा थाना में सीआईएसएफ के द्वारा सुपुर्द किया गया। कटघोरा थाना द्वारा अपराध दर्ज कर बाकी आरोपित कृष्णा एवं कान्हा की तलाश की जा रही है। फिलहाल कटघोरा थाना द्वारा ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in