चित्तौड़ कलेक्टर का आव्हान, स्वयं की सुरक्षा ही एक मात्र उपाय
चित्तौड़ कलेक्टर का आव्हान, स्वयं की सुरक्षा ही एक मात्र उपाय

चित्तौड़ कलेक्टर का आव्हान, स्वयं की सुरक्षा ही एक मात्र उपाय

चित्तौड़ कलेक्टर का आव्हान, स्वयं की सुरक्षा ही एक मात्र उपाय चित्तौड़गढ़, 23 मार्च (हि.स.)। चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण पर बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वयं की सुरक्षा ही एकमात्र उपाय है। जनता खुद का बचाव कर सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यक सेवा को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन दुकानों पर एक साथ बहुत लोग इकट्ठा नहीं होंगे। एक समय में सिर्फ 5 लोगों को ही इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना सामान एक बार में खरीदे व बहुत भीड़ इकट्ठा ना करें। प्रयास करें कि 31 मार्च तक कम से कम घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित जिलों से चित्तौड़गढ़ काफी नजदीक है लेकिन अभी तक कोरोना पॉजिटिव कोई भी केस चित्तौड़गढ़ में नहीं पाया गया है। ऐसी परिस्थिति में जनता का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता अवश्य समझदारी दिखाएगी क्योंकि यह समझदारी दिखाने का वक्त है। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने गत 30 मार्च तक जो लॉक डाउन के आदेश जारी किए हैं उसकी पालना सख्ती से चित्तौड़गढ़ में की जा रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी प्रतिबंध लगाए गए हैं वे जनता की रक्षा के लिए लगाए गए हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि आम जनता अभी की परिस्थितियों में पूजा-पाठ आदि घर से करें मंदिरों में व धार्मिक स्थलों में जाने की अनुमति इस समय नहीं दी जाएगी। जनता स्वयं भीड़ भाड़ इकट्ठा ना करें। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एसडीएम तेजस्वी राणा, यूआईटी सचिव सीडी चारण सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in