चिरकुंडा नगर परिषद में कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए किया गया सैनिटाइज।

चिरकुंडा नगर परिषद में कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए किया गया सैनिटाइज।

चिरकुंडा नगर परिषद में कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए किया गया सैनिटाइज। धनबाद, 25 मार्च (हि.स.) । कोरोना वायरस को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़कों को बुधवार को सैनिटाइज किया गया। सीआईएसएफ के फायर ब्रिगेड द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार पानी में ब्लीचिंग पाउडर व स्प्रिट देकर के सैनिटाइजेशन किया गया है।जिसके लोगों को इसका लाभ मिल सके। सिटी मैनेजर लुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी छोटे-छोटे मशीन से प्रत्येक वार्ड के गली में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं। मौके पर मुख्य रूप से चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू , उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर लुकेश कुमार सिंह,भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री अभिमन्यु कुमार, अजय, सुपरवाइजर अनिल साव, मो. आरिफ, बैजू साव, समरेश सिंह, रवि प्रजापति, ओंकार श्रीवास्तव व अन्य नगर परिषद के कर्मी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in