राष्ट्रीय बजरंग दल की और से प्रेस क्लब में चाइना का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया
राष्ट्रीय बजरंग दल की और से प्रेस क्लब में चाइना का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया

राष्ट्रीय बजरंग दल की और से प्रेस क्लब में चाइना का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया

जम्मू 17 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल की और से प्रेस क्लब में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर चाइना का पुतला जलाया गया। सोमवार की रात्रि को लददाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने कायरता पूर्ण हमला किया जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए। राकेश ने कहा कि पूरे देश की जनता में एक रोष है और उनकी मांग है कि चाइना से अपने सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सरकार के साथ है जिस प्रकार केंद्र सरकार ने उड़ी हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत का बदला पाकिस्तान से लिया। उसी प्रकार चाइना से भी हमारे 20 सैनिकों की शहदत का बदला लिया जाए। देश की जनता सरकार से एक ही डिमांड कर रही हैं। हमारे सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाए। राकेश बजरंगी ने कहा की हम देश के लोगों ने चाइना का समान खरीद कर उसको को आर्थिक रूप में इतना मजबूत किया है कि आज वो हमारे देश को आखे दिखा रहा है। हम देश की जनता से यह निवदेन करते है कि आज से चाइना के समान और उसके ऐप का पूर्ण रूप से बहिष्कार करे ताकि चाइना की आर्थिक स्थिति कमजोर हो। बाकी राकेश बजरंगी ने कहा किचाइना को अब याद होना चाहिए कि भारत अब इतना मजबूत है कि उसकी सेना दुनिया की किसी भी सेना को मुंह तोड़ जवाब दे सकती है। चाइना में कोविड 19 महामारी से अब आर्थिक रूप से बहुत टूट चुका है। वहां 20, 30 प्रतिशत बेरोजगारी है। वह अपने देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहा है। इस मौके पर रिशव, सचिन, दीपक, सुमित, विक्की, शुभम, अमित, शेर सिंह, सन्नी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in