कोविड-19 महामारी को लेकर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट में की मैराथन बैठक

कोविड-19 महामारी को लेकर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट में की मैराथन बैठक

कोविड-19 महामारी को लेकर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट में की मैराथन बैठक -पीड़ित यदि छिपाये तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो :दुबे गाजियाबाद, 31 मार्च (हि.स.) । कोविड-19 ( कोरोना वायरस )के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे के ने मंगलवार कलेक्ट्रेट के सभागार में एक मैराथन बैठक की । बैठक में श्री दुबे ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित यदि कोई व्यक्ति इसे छिपाने का कार्य करें या संक्रमण फैलाने की कार्रवाई करें उनके विरुद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि समाज के अन्य नागरिकों को इस महामारी से सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा किजिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से टीम भावना के साथ कार्य किया जाए ताकि जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सर्विलेंस का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैः अतः इस कार्य के लिए बहुत ही गहनता के साथ कार्य योजना बनाकर उसे अंजाम दिया जाए ताकि जनपद में सभी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर आने वाली जानकारियों को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों का डाटा कंप्यूटर में तैयार करते हुए निरंतर रूप से सभी से प्रतिदिन बात करते हुए सूचना एकत्र की जाए और इसका डॉक्युमेशन भी निश्चित रूप से सुनिश्चित किया जाए। जैसे ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने की किसी व्यक्ति की संभावना हो तो उसे तत्काल क्वॉरेंटाइन वार्ड में शिफ्ट करते हुए उसकी जांच तत्काल प्रभाव से अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा पॉजिटिव आने पर प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी आकलन कर लिया जाए कि उन्हें किस प्रकार की मेन पावर की आवश्यकता होगी एवं संबंधित पीपी किट्स, मॉस्क, ग्लब्स आदि सामग्री की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करनी होगी । उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से 60 वर्ष से ऊपर एवं बच्चों पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है इस दिशा में भी अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in