मुख्यमंत्री सहायता कोष में शिक्षाकर्मी 31 करोड़ 50 लाख रुपये की देंगे सहायता राशि
मुख्यमंत्री सहायता कोष में शिक्षाकर्मी 31 करोड़ 50 लाख रुपये की देंगे सहायता राशि

मुख्यमंत्री सहायता कोष में शिक्षाकर्मी 31 करोड़ 50 लाख रुपये की देंगे सहायता राशि

मुख्यमंत्री सहायता कोष में शिक्षाकर्मी 31 करोड़ 50 लाख रुपये की देंगे सहायता राशि रायपुर, 25 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर राज्य के करीब 2 लाख 10 हजार शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है। शिक्षाकर्मी करीब 31 करोड़ 50 लाख रुपये सहायता राशि देंगे। शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने सहायता राशि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है। ऐसे में रोजी मजदूरी करने वाले मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ऐसे साथियों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है।एक शिक्षक होने के नाते हम सभी का दायित्व बनता है कि हम भी ऐसे लोगों की मदद करें। शालेय शिक्षाकर्मी संघ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बुधवार को जानकारी दी है कि प्रदेश के करीब 2 लाख 10 हजार शिक्षकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। साथ ही कोरोना आपदा के इस दौर में प्रदेश के समस्त कर्मचारियों से भी एक दिन का वेतन देने अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in