chief-minister-will-present-the-budget-of-chhattisgarh-government-on-march-1
chief-minister-will-present-the-budget-of-chhattisgarh-government-on-march-1

मुख्‍यमंत्री एक मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ सरकार का बजट

रायपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरु होने जा रहा है, जो कि 26 मार्च तक चलेगा। कुल 24 बैठकें प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भी हैं, एक मार्च को 12.30 बजे प्रदेश सरकार का 2021-22 का अनुमानित बजट पेश करेंगे। विधानसभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि बजट सत्र की शुरुआत 22 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 23 फरवरी को होगा, वहीं मांगों पर चर्चा 24 फरवरी को निर्धारित की गई है। अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा 25 एवं 26 फरवरी को होगी। एक मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो वित्त विभाग के भार साधक मंत्री भी हैं, 2021-22 के आय व्ययक का उपस्थापन सदन में अपरान्ह 12.30 बजे करेंगे। दो एवं तीन मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। चार से 23 मार्च तक विभागावार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 20 फरवरी तक की स्थिति में प्रश्नकाल के लिए 2350 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। तारांकित प्रश्नों की संख्या 1262 एवं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 1088 है। प्रश्न प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है। स्थगन प्रस्ताव की 24 एवं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 117 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना एवं अशासकीय संकल्प की कुल 9 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अभी तक की स्थिति में शून्यकाल की 18 एवं याचिका 37 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं विधेयक की कोई सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in