हर जिले में अनुभवी डॉक्टरों का टास्कफोर्स स्थापित करें: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
हर जिले में अनुभवी डॉक्टरों का टास्कफोर्स स्थापित करें: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

हर जिले में अनुभवी डॉक्टरों का टास्कफोर्स स्थापित करें: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 19 जून (हि. स. )। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को कोरोना का मुकाबला करने के लिए अनुभवी डॉक्टरों का टास्कफोर्स स्थापित करने का निर्देश दिया है। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी तरह कोरोना मरीजों की संख्या कम करने व कोरोना से होने वाली मौत को नियंत्रित करने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्तों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना के उपचार की समीक्षा बैठक की। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में अनुभवी डॉक्टरों का टास्क फोर्स स्थापित किया गया है। इससे यहां कोरोना के उपचार में मदद मिल रही है। इसी तरह का टास्क फोर्स सभी जिलों में स्थापित किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही हर जिले में कोरोना मरीजों को ढ़ूंढने व उनका तत्काल इलाज किया जाना आवश्यक है। कोरोना मरीजों को समय पर दवा मिलने से मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in