chief-minister-to-be-included-in-abuzhmad-peace-half-marathon-on-27-february
chief-minister-to-be-included-in-abuzhmad-peace-half-marathon-on-27-february

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री होंगे शामिल

नारायणपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। जिले में आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की तैयारियों की समीक्षा हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले इस हाफ मैराथन का इंतजार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित दूसरे राज्यों और विदेशों के धावकों को रहता है। इस आयोजन को भव्य और गरिमामयी बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए अलग-अलग समितियों को गठन कर उनकी जिम्मेदारी तय की जाये। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। कलेक्टर धर्मेष कुमार साहू ने कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र वितरण, कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य सुविधा, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बैरीकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किग, पेयजल और साफ-सफाई के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले धावकों के रूकने, भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले धावकों का कोरोना जांच भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 27 फरवरी को प्रात: 5.30 बजे स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में होगा। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि धावक मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए धावकों हेतु टी-शर्ट, मैडल आदि की व्यवस्था कर ली गयी है। इस आयोजन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतराहुल देव, वनमंडलाधिकारी खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एसडीएम दिनेष कुमार नाग, के अलावा मीडिया प्रतिनिधियों में सुनील राठौर, हेमंत संचेती और संजय नंदी सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन, रजनू नेताम, अमितभद्र सहित वार्ड पार्षद एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in