chief-minister-gave-the-green-signal-to-the-vehicle-39physiotherapy-tunhar-dwar39-a-new-initiative-of-the-district-administration
chief-minister-gave-the-green-signal-to-the-vehicle-39physiotherapy-tunhar-dwar39-a-new-initiative-of-the-district-administration

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की नवीन पहल ‘फिजियोथेरेपी तुंहर द्वार‘ वाहन को दिखायी हरी झंडी

केशकाल विधायक की नवीन पहल ‘विधायक चलित कार्यालय‘ का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ तीन एंबुलेंस एवं हाट-बाजार क्लिनिक योजना हेतु वाहन की लोंगो को दी सौगात कोण्डागांव, 28 जनवरी (हि. स.)। कोंगेरा में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जनता के लिए कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तीन वेन एंबुलेंस, एक हाट बाजार क्लिनिक योजना हेतु वाहन एवं जिला प्रशासन की नवीन पहल के तहत् ‘फिजियोथेरेपी तुंहर द्वार‘ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘फिजियोथेरेपी तुंहर द्वार‘ की नवीन पहल द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीज जो कि चिकित्सा हेतु अस्पातालों तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें घर पहुंच फिजियोथेरेपी की सेवायें प्राप्त करायी जायेंगी। इसके अतिरिक्त एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एंबुलेंस वाहन विधायक मद से प्राप्त हुआ है। इस एंबुलेंस द्वारा गम्भीर रूप से घायल अथवा आपातकालीन चिकित्सा चाहने वाले मरीजों को एडवांस लाइफ सपोर्ट के द्वारा उत्तम चिकित्सा के लिए आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। हाट बाजार क्लिनिक योजना हेतु नवीन सुविधाओं से युक्त वाहन को भी हरी झंडी दिखायी। इस वाहन के द्वारा हाट बाजार क्लिनिक हेतु दवाईयों के स्टोरेज, स्वास्थ्य जाच हेतु उत्तम व्यवस्था इस वाहन में उपलब्ध है। इसके साथ ही तीन अतिरिक्त वेन एंबुलेंस की भी लोगों को सौगात मुख्यमंत्री द्वारा जनता को दी गई। विधायक चलित कार्यालय से सीधे विधायक से जनता होगी रूबरू कोंगेरा में मुख्यमंत्री बघेल ने केशकाल विधायक संतराम नेताम की नवीन पहल चलित विधायक कार्यालय‘ का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके तहत् विधायक द्वारा प्रत्येक हाट बाजार स्थल पर इस वाहन को पहुंचाया जायेगा। जहां से वीडियों काॅल के माध्यम से आम लोग सीधे विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकेंगे। यह कार्यालय प्रति दिन हाट बाजार स्थलों पर पहुंचेगा। जहां लोग प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक विधायक से सीधे वीडियों काॅल से बातें कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त इस वाहन में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभिन्न पुस्तकें भी इस कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in