chief-minister-bhupesh-inaugurates-39road-safety-world-series39-cricket-tournament
chief-minister-bhupesh-inaugurates-39road-safety-world-series39-cricket-tournament

मुख्‍यमंत्री भूपेश ने 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

रायपुर, 05 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। इस दौरान पिच पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। शुभांरभ के दिन यानी आज पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट गवां कर 09 ओवर में 68 रन बनाये हैं। बतादें कि पिछले साल ही इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया था लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इस बार टूर्नामेंट वहीं से शुरू होगा जहां पर पिछले साल खत्म हुआ था। अबतक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार 6 टीमें शामिल हैं जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के महान पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in