Chief Minister Bhupesh handed over the development work of crores to the district at the farmers conference of Janjgir
Chief Minister Bhupesh handed over the development work of crores to the district at the farmers conference of Janjgir

मुख्यमंत्री भूपेश ने जांजगीर के किसान सम्मेलन में जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को वितरित की सामग्री और अनुदान राशि के चेक रायपुर 5 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में 1083 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इनमें से 292.10 करोड़ रूपये के 419 कार्यो का लोकार्पण एवं 820.93 करोड़ रूपये के 836 कार्यो का भूमि पूजन किया। बघेल ने कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 1051 हितग्रहियो को सामग्री एवं अनुदान राशि के चेक का वितरण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पंचायज एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंह देव, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक राम कुमार यादव, इंदु बंजारे और केशव चन्द्रा, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की अध्यक्ष यनिता चंन्द्र रविशेखर भरद्वाज सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपये के 18 कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना - 12.431 करोड़ रूपये के 26 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपये के 02 कार्य, आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपये की लागत के कार्य, गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपये के चार कार्य लोक निर्माण विभाग के 200 करोड रूपये के 24 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपये के 08 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपये के 334 कार्यों शामिल है। इसी प्रकार आज जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31 करोड़ 49 लाख रूपये के 228 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 514.15 करोड़ रूपये की 68 कार्य, जल संसाधन विभाग के 19.235 करोड़ रूपये के 04 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 1.21 करोड़ रूपये के 03 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15.56 करोड़ रूपये के 12 कार्य शामिल है। इसी प्रकार क्रेडा के 7.125 करोड़ रूपये के 132 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139.420 करोड़ रूपये की लागत के 370 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 89.045 करोड़ रूपये के 16 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 3.710 करोड़ रूपये की लागत के 03 कार्यों शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in