छत्तीसगढ़:रायपुर में 1000 किलो का गांजा जब्त, करोड़ों की कीमत, 6 तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़:रायपुर में 1000 किलो का गांजा जब्त, करोड़ों की कीमत, 6 तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़:रायपुर में 1000 किलो का गांजा जब्त, करोड़ों की कीमत, 6 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर, 25 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करोड़ों रुपये का गांजा बरामद हुआ है। साथ ही गांजा तस्करों पर नकेल कसते हुए गुरुवार को राजधानी पुलिस ने 6 तस्करों को भी गिरफ्तार कर किया है। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों के कब्जे से करोड़ों का गांजा बरामद किया गया है। गांजा की मात्रा इतनी ज्यादा है कि गांजे को तराजू में तौलते -तौलते कई घंटे लग गए। सभी आरोपित तस्कर ओडिशा के रहने वाले हैं। तस्करों से पूछताछ में हुए खुलासे के मुताबिक, तस्करी के गांजे की खेप को मलकानगिरी से सिमगा पहुंचाया जा रहा था। माना पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा से भरी हुई एक ट्रक राजधानी रायपुर की तरफ से आ रही है। सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर को पुलिस ने ट्रक रुकवाकर छानबीन की तो ट्रक के भीतर से करीब हजार किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक के साथ ही एक कार भी जब्त की है। इसमें भी कुछ तस्कर बैठकर ट्रक पर नजर बनाये हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in