छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लाॅकडाउन की खबर गलत और भ्रामक
छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लाॅकडाउन की खबर गलत और भ्रामक

छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लाॅकडाउन की खबर गलत और भ्रामक

रायपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त तक लाॅकडाउन संबंधी सोशल मीडिया में प्रसारित खबर पूरी तरह गलत और भ्रामक है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए वर्तमान में कलेक्टरों को जिले की स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए लाॅकडाउन का अधिकार दिया गया है। वर्तमान में जिला कलेक्टरों के द्वारा 6 अगस्त तक ही प्रभावित इलाकों में लाॅकडाउन प्रभावशील किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 30 जुलाई को पत्र जारी कर सभी जिला कलेक्टरों को भारत सरकार के अनलाॅक-3 के दिशा निर्देश प्रेषित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in