छत्तीसगढ़ : एकांतवास केन्द्र में भूतों का साया, देर रात घुंघरू पायल की आती है आवाज
छत्तीसगढ़ : एकांतवास केन्द्र में भूतों का साया, देर रात घुंघरू पायल की आती है आवाज

छत्तीसगढ़ : एकांतवास केन्द्र में भूतों का साया, देर रात घुंघरू पायल की आती है आवाज

रायपुर, 23 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एकांतवास केन्द्र सेल (क्ववारंटीन सेंटर) में भूत होने का दावा प्रवासी मजदूरों ने किया है। देर रात घुंघरू पायल की आवाज से लोग डरे सहमे हैं। भूतनी से डरने का यह अजब गजब किस्सा कसडोल विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सेल के एकांतवास केन्द्र (क्ववारंटीन सेंटर) का है, यहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों का कहना है कि रात गहराते ही यहां भूतों का नाच शुरू हो जाता है। पायल घुंघरू की आवाजें सुनाई देती हैं और प्रेत के साए की मौजूदगी का एहसास होता है, इस सेंटर में रहने वाले लोगों का यहां तक दावा है कि दरवाजे खिड़की अपने से बंद और खुलने लगते हैं, सनसनाहट और अजीब - अजीब सा एहसास होने लगता है। अंधविश्वास और भ्रम में फंसे इन लोगों की पूरी रात डरते कापते गुजर रही है। बीती कुछ रात को प्रवासी मजदूरों के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद मजदूर उस एकांतवास केन्द्र में रहने को ही तैयार नहीं है जिसके बाद मजदूरों के आगे हार मानकर सरपंच ने मजदूरों को दूसरे एकांतवास केन्द्र में शिफ्ट कर दिया गया है। इसी से जुड़ा एक अन्य मामला पलारी विकासखंड के ग्राम संडी से है, जहां गत दिवस 15 जून को 55 वर्षीय झाड़-फूंक करने वाले एक बैगा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस बैगा का दावा था कि वह झाड़-फूंक करके सब बीमारी को दूर कर देता है इस हेतु उसने 26 मई को देहरादून से वापस लौटे ग्राम कोड़ापार के एक दंपत्ति को झाड़-फूंक करके स्वस्थ करने बुलाया, बैगा ने 3 दिनों तक इस दंपत्ति की झाड़-फूंक की लेकिन तबीयत स्वस्थ होने की जगह और ज्यादा खराब होने लगी। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली, विभाग ने दंपत्ति का स्वाब टेस्ट कराया जिसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई, झाड़-फूंक के चक्कर में दंपत्ति पर संक्रमण बढ़ गया, स्वास्थ्य विभाग ने एम्स रायपुर से इनका इलाज कराया। वर्तमान में दंपत्ति स्वस्थ होकर वापस अपने घर आ गए हैं, झाड़-फूंक करके सारी बीमारियों को दूर करने वाला बैगा स्वयं संक्रमित हो गया और अपने संपर्क में आए हुए अन्य 13 लोगों को भी उसने संक्रमित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in