क्या छत्तीसगढ़ में एकांतवास का नियम समाप्त कर दिया गया : भाजपा
क्या छत्तीसगढ़ में एकांतवास का नियम समाप्त कर दिया गया : भाजपा

क्या छत्तीसगढ़ में एकांतवास का नियम समाप्त कर दिया गया : भाजपा

रायपुर, 21 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के रायपुर प्रवास पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पीएल पुनिया शनिवार रात रायपुर आए हैं। दिल्ली सहित छत्तीसगढ़ में भी कोविड मरीजों की संख्या काफी बड़ी मात्रा में है। क्या यह विधि निषेध का उल्लंघन नहीं है? राज्य सरकार यह बताए कि पीएल पुनिया को एकांतवास होना चाहिए कि नहीं? राज्य सरकार बताए कि क्या छत्तीसगढ़ में एकांतवास का नियम समाप्त कर दिया गया है? अन्य लोगों के लिए एकांतवास के नियम अलग हैं? क्या पीएल पुनिया के लिए एकांतवास के नियमों में कोई विशेष प्रावधान दिया गया है? यह प्रदेश की जनता जानना चाहती है। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर पुनिया के छत्तीसगढ़ के गुप्त दौरे की समाचार की कटिंग को शेयर करते हुए सवाल किया है कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ दोनों जगहों पर कोविड गंभीर समस्या है, ऐसे में क्या नियमतः पुनिया को एकांतवास नहीं किया जाना चाहिए था। पुनिया के साथ उनसे मुलाकात करने वालों को एकांतवास की बात कहते हुए भाजपा ने नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in