छत्तीसगढ़ :मल्टीयूटीलिटी सेंटर की महिलाओं ने 6 माह में किया 1.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय

छत्तीसगढ़ :मल्टीयूटीलिटी सेंटर की महिलाओं ने 6 माह में किया 1.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय
छत्तीसगढ़ :मल्टीयूटीलिटी सेंटर की महिलाओं ने 6 माह में किया 1.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय

रायपुर, 27 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शनिवार को उनके निवास कार्यालय में ‘कल्पतरू‘ मल्टीयूटीलिटी सेंटर, सेरीखेड़ी में कार्य कर रही बिहान रायपुर (उजाला ग्राम संगठन) की महिलाओं ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए सेरीखेड़ी के इस मल्टीयूटीलिटी सेंटर के कार्य के विस्तार और विभिन्न गतिविधियों के लिए सीएसआर मद से 15 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मल्टीयूटीलिटी सेंटर सेरीखेड़ी की गतिविधियों और तैयार किए जा रहे उत्पादों पर केन्द्रित फोल्डर का विमोचन किया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत समूहों की महिलाएं इस सेंटर में ग्लिसरीन साबुन, डिजायनर मोमबत्ती, बांस के ट्री गार्ड, अगरबत्ती, फिनायल, फेश वास, मशरूम, मुनगा पावडर से तैयार कुकीज, हर्बल टी, एलईडी बल्ब, स्लीपर, गोबर के गमले, हर्बल गुलाल तथा बांस, गोबर, सब्जी के बीज और ग्लिसरीन सोप से डिजायनर राखियां तैयार कर रही हैं। कोरोना संकट के काल में सेंटर की महिलाओं द्वारा सेनेटाइजर, कोरोना से बचाव के लिए फेश सील्ड, तीन लेयर वाले कॉटन के मास्क, मेडिकल गाउन और हाल ही में पीपीई किट,कोरोना सुरक्षा किट भी तैयार करना शुरू किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले वर्ष दिसम्बर से प्रारंभ इस केंद्र में 180 महिलाएं काम कर रही हैं। महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों का अब तक कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये का व्यवसाय किया है। इस अवधि में महिलाओं को लगभग 30 लाख रुपये की मजदूरी का भुगतान किया गया है। यहां काम करने वाली महिलाओं को 25 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। हर महिला को औसतन 200 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती है।अब तक इस केन्द्र में तैयार लगभग 12 लाख रुपये के साबुन बेचा गया है। सेरीखेड़ी केंद्र में कोरोना से बचाव के लिए तैयार किए जा रहे मास्क मात्र 40 रुपये में बेचे जा रहे है। मल्टीयूटीलिटी केंद्र से उजाला ग्राम संगठन के 35 स्व-सहायता समूह जुड़े हैं। सेंटर की महिलाओं द्वारा 11 हजार बांस के ट्री गार्ड तैयार किए गए। बैम्बू ट्री गार्ड का लगभग 46 लाख रुपये का बिजनेस किया गया, जिसमें से 5 से 6 लाख रुपये का फायदा हुआ। इस केंद्र की 19 महिलाओं को चप्पल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। अब तक इस केंद्र में तैयार 25 लाख रुपये की चप्पलें बेची गई, जिनसे 3 लाख रुपये की आमदनी हुई। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव आरपी मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, जिला पंचायत रायपुर के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह, सेरीखेड़ी मल्टीयूटीलिटी केंद्र की महिलाएं मोहिनी डहरिया, स्वमिता वर्मा, दया धु्रव, लता मनहर और सीमा साहू उपस्थित थीं। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in