chhattisgarh-uniformed-female-naxalites-killed-in-encounter
chhattisgarh-uniformed-female-naxalites-killed-in-encounter

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर

जगदलपुर,18 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके चांदामेटा और कुमाकोलेंगे की पहाड़ियों के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे हुई मुठभेड़ में जवानों की गोलियों से एक वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र चांदामेटा, पटेलपारा, गदमेपारा, अण्डालपारा, तुलसी डोंगरी व पयारभांट में कांगेरघाटी एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बस्तर एवं दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम जिला पुलिस बल सुकमा, सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी एवं 227वीं वाहिनी को रवाना किया गया था, इस दौरान सुबह आठ बजे चांदामेटा एवं पयारभांट जंगल के मध्य हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव के साथ ही एक एके-47 रायफल, दो पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में नक्सली कैम्प की सामग्री बरामद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in