छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 159 कोरोना संदिग्धों की सूची, तबलीगी जमात के 32 सदस्य क्वारंटाइन
छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 159 कोरोना संदिग्धों की सूची, तबलीगी जमात के 32 सदस्य क्वारंटाइन

छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 159 कोरोना संदिग्धों की सूची, तबलीगी जमात के 32 सदस्य क्वारंटाइन

छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 159 कोरोना संदिग्धों की सूची, तबलीगी जमात के 32 सदस्य क्वारंटाइन रायपुर, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से महामारी के बीच कोरोना फैलाने वाले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में छत्तीसगढ़ के भी 159 लोग शामिल हैं। जिन्हें सरकार एक एक कर पकड़ रही है और क्वारंटाइन कर रही है। मंगलवार देर रात मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार ने तबलीगी जमात के 32 सदस्य क्वारंटाइन और 69 सदस्य होम आइसोलेशन में भेज दिया है। बाकी कई लोगों की तलाश जारी है। कई लोगों के मस्जिदों में छिपे होने की जानकारी मिल रही है। केंद्र के दिशा निर्देश के बाद राज्य सरकार की तबलीगी जमात के सदस्यों पर पर कड़ी नजर बनाए हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल सदस्यों में कोरोना वायरस पॉजीटिव केस पाये जाने और कुछ लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है। मरकज में छत्तीसगढ़ के 159 लोग शामिल हुए थे। इन सभी की पहचान कर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा दल से इनका परीक्षण कराया गया है। परीक्षण के आधार पर पूरी सतर्कता बरतते हुए इन्हें क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि बाकी की तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in