छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने नक्सलियों पर कारवाई और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की

chhattisgarh-shramjeevi-journalist-union-cracked-down-on-naxalites-and-demanded-protection-of-journalists
chhattisgarh-shramjeevi-journalist-union-cracked-down-on-naxalites-and-demanded-protection-of-journalists

जगदलपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग में जमीन से जुड़े और गरीबो पीड़ितो की आवाज बनने वाले पत्रकार बंधुओ के विरुद्ध नक्सली धमकी की छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है और कहा तलवार की धार पर चलने का नाम ही पत्रकारिता है और मेहनतकश पत्रकारों को तो हर कदम पर खतरा है, इस तरह धमकी देकर हमे डराया नही जा सकता है। छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों के लिए संघर्षरत रहता है, नक्सली स्वयं गलत रास्ते पर चल रहे और उनके अधिकांश साथी गरीबो की हत्या लूट में शामिल होने लगे हैं। उन्होने सभी पत्रकार साथियो को निर्भीक होकर पहले की तरह कार्य करने सलाह दी गयी है और कहा कि अपने साथियो के साथ हर कदम पर छग श्रमजीवी पत्रकार संघ खड़ा है। छग श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश इकाई ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर मांग की जाएगी कि स्वार्थी और दोषी तत्वों पर कड़ी कारवाई हो और पत्रकार साथी को सुरक्षा दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in