chhattisgarh-ranks-third-in-the-country-in-corona-investigation-per-10-lakh-population-daily
chhattisgarh-ranks-third-in-the-country-in-corona-investigation-per-10-lakh-population-daily

छत्तीसगढ़ प्रति 10 लाख आबादी पर रोजाना कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर

प्रदेश में अब तक कुल 58.33 लाख सैंपलों की जांच रायपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रति दस लाख की आबादी में रोजाना कोरोना जांच में देश में तीसरे स्थान पर है। इस मामले में केवल महाराष्ट्र और गुजरात ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं। प्रदेश में रोजाना प्रति दस लाख की आबादी पर औसत 1409 सैंपलों की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब तक यहां कुल 58 लाख 32 हजार 740 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या के पीछे जांच में भी छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में है। यहां इसका औसत दो लाख तीन हजार 061 सैंपल जांच प्रति दस लाख की आबादी पर है। इस मामले में छत्तीसगढ़ देश के कई बड़े राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आगे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह जानकारी शनिवार को जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in