chhattisgarh-legislative-assembly-waiting-for-approval-from-center-to-make-athenal-kawasi-lakhma
chhattisgarh-legislative-assembly-waiting-for-approval-from-center-to-make-athenal-kawasi-lakhma

छत्तीसगढ़ विधानसभा : एथेनाल बनाने के लिए केंद्र से अनुमति मिलने का इंतजार : कवासी लखमा

रायपुर, 24 फरवरी (हि. स.) । छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामे के बाद चावल से एथेनॉल बनाने का मामला उठा। भाजपा विधायक सौरभ सिंह के सवाल पर सत्ता पक्ष थोड़ी बिफरी हुई नजर आई। भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने पूछा कि उद्योगों को एथेनॉल बनाने चावल दिया जाएगा या धान? इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा उद्योगों को धान दिया जाएगा। इसके बाद सौरभ सिंह ने पूछा, जो उद्योग लगाएंगे उन्हें यदि धान दिया जाएगा तो उन्हें चावल बनाने राइस मिल लगाना होगा? एमओयू में इसका जिक्र नहीं है। यदि वह राइस मिल लगाएंगे तो राज्य में पहले से चल रहे दो हजार राइस मिलों का क्या होगा? सौरभ सिंह ने कहा कि, उद्योगों को एथेनाल बनाने यदि धान दिया जाएगा तो उसे चावल में बदलने के लिए कास्टिंग बढ़ जाएगी। इससे एमओयू फेल हो जाएगा। मंत्री कवासी लखमा ने कहा फिलहाल हमें एथेनाल बनाने के लिए केंद्र से अनुमति मिलने का इंतजार है। हिंदुस्थान समाचार /चंद्र नारायण शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in