chhattisgarh-legislative-assembly-uproar-over-installation-of-old-statue-of-mahatma-gandhi-in-the-ministry-opposition-demands-to-discuss
chhattisgarh-legislative-assembly-uproar-over-installation-of-old-statue-of-mahatma-gandhi-in-the-ministry-opposition-demands-to-discuss

छत्तीसगढ़ विधानसभा : मंत्रालय में महात्मा गांधी की पुरानी मूर्ति लगाने को लेकर हंगामा, विपक्ष ने की चर्चा कराने की मांग

रायपुर, 05 मार्च (हि. स.) । छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को शून्यकाल में विपक्ष ने मंत्रालय में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित करने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बृजमोहन अग्रवाल ने इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की। अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्रालय में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति में भ्रष्टाचार की बात आई, इससे दुर्भाग्यजनक और कुछ नहीं हो सकता। आज विपक्ष ने सदन में इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाया और चर्चा कराने की मांग की। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मंत्रालय में महात्मा गांधी की जो मूर्ति स्थापित की गई है वह पुरानी है। पुरानी मूर्ति का अनावरण करा दिया गया। सरकार ने दो विभागीय अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया है। कलाकार को मूर्ति बनाने का भुगतान तक नहीं किया गया है। कर्मचारियों को नोटिस दिया जा रहा है, जबकि इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी दोषी हैं। सभापति धर्मजीत सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मसला बताया। उन्होंने इसे पूरे तथ्यों के साथ रखने की बात कही और सदन में चर्चा का अवसर मांगा। इस मामले में सदन में काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बीच आसंदी ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in