chhattisgarh-corona-infects-graph-significantly-down-440-new-patients-and-5-deaths
chhattisgarh-corona-infects-graph-significantly-down-440-new-patients-and-5-deaths

छत्‍तीसगढ़ : कोरोना संक्रम‍ितों का ग्राफ आया काफी नीचे, म‍िले 440 नए मरीज व 5 की मौत

रायपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आया है। शुक्रवार देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार मिले कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 500 से नीचे रहा। प्रदेश में 24 घण्टे में कोरोना के 440 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई है। नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बेहतर 697 रहा है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 96 हजार है। वहीं 5 मौतों के साथ अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 3601 हो गया है। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5308 है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 5 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में रायपुर-80, दुर्ग-59, बलौदाबाजार-35, रायगढ़ -30 और जांजगीर चांपा, बालोद और राजनांदगांव में 22-22 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कोई भी नया कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में सबसे कम सक्रिय मरीज वाले जिलों में बीजापुर-9, कोंडागांव-14, दंतेवाड़ा-15, कबीरधाम- 26, कांकेर व गरियाबंद में 27-27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in