छत्तीसगढ़ :डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक को कोरोना, विधानसभा की समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे
छत्तीसगढ़ :डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक को कोरोना, विधानसभा की समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे

छत्तीसगढ़ :डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक को कोरोना, विधानसभा की समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे

राजनांदगांव/रायपुर, 22 जून (हि.स.)।छत्तीसगढ़ विधानसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरोना पॉजिटिव विधायक विधानसभा पहुंचे। विधानसभा की समिति की बैठक में कोरोना संक्रमित विधायक शामिल होने पहुंचे। उनके साथ 6 और विधायक शामिल थे। इसके अलावा विधानसभा का पूरा स्टाफ भी मौजूद था। राजनांदगांव जिले से सोमवार को 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनमें डोंगरगांव के विधायक का भी नाम शामिल है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पता किया जा रहा है कि विधायक को कैसे कोरोना संक्रमण ने घेरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी ट्रेवल हिस्ट्री पता कर रही है। डोंगरगांव के विधायक लगातार जनसम्पर्क कर रहे थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं उनके परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि विधायक से सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को एकांतवास (क्वारेंटाइन) किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज जिले में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मिथिलेश चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि विधायक में यह संक्रमण कैसे आया, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। डोंगरगांव के विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हो रही थी। उन्होंने कई कांग्रेसी नेता के संपर्क में आने की भी संभावना जताया है। जानकारी के मुताबिक आज जिले में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें 1 चौकी, 2 खैरागढ़, 1 डोंगरगांव, 7 राजनांदगांव शहर, बागनदी 1 तथा मोहला से 1 नये मरीज मिले हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में लाने की तैयारी चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार /मनोज चंदेल/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in