chhattisgarh-chamber-of-commerce-and-industries-polling-85-percent-in-third-phase-of-election
chhattisgarh-chamber-of-commerce-and-industries-polling-85-percent-in-third-phase-of-election

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के तीसरे चरण में 85 फीसदी हुआ मतदान

भिलाई, दुर्ग एवं बेमेतरा के मतदाताओं ने किया मतदान भिलाई नगर, 13 मार्च हि. स.)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रिवार्षिक चुनाव के तृतीय चरण के मतदान केंद्र अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई में शनिवार को कुल 85 फ़ीसदी मतदान हुआ है। भिलाई दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के कुल 3101 मतदाताओं में कुल 2638 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र भाटिया ने बताया कि मतदान आज सुबह 10:00 बजे मतदान केंद्र अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई में प्रारंभ हुआ था भिलाई जिले के 1936 मतदाताओं के लिए कुल 10 बूथ बनाए गए थे। दुर्ग के 1001 मतदाताओं के लिए पांच एवं बेमेतरा के 164 मतदाताओं के लिए एक बूथ बनाया गया था। मतदान केंद्र अग्रसेन भवन में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई एवं रिकॉर्डिंग की गई। परिणाम स्वरूप 7 घंटे तक पूरी निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । मतदाताओं के लिए प्रवेश एवं निकासी के लिए अलग-अलग द्वार भी बनाए गए थे। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके। जगह-जगह सैनिटाइजर मशीन भी सैनिटाइज करने के लिए लगाई गई थी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कुल 64 मतदान अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा सहयोग के लिए अलग से 100 शिक्षक शिक्षिकाएं भी निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी दी। इसके अलावा पार्किंग स्थल पर सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग जनों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था निर्वाचन समिति के द्वारा की गई थी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस एवं दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था निर्वाचन समिति के द्वारा की गई थी। ताकि मतदाताओं को मतदान के समय किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। निर्वाचन अधिकारी भाटिया ने बताया कि शाम 5:00 बजे संपन्न हुए चुनाव में जिला भिलाई से कुल 1936 मतदाताओं में से 1584 जिला दुर्ग के कुल 1001 मतदाताओं में से 941 एवं बेमेतरा के 164 मतदाताओं में से 113 ने मताधिकार का प्रयोग किया भिलाई में मतदान का प्रतिशत 81.7 दुर्ग में सर्वाधिक 94.4% एवं बेमेतरा का मतदान का प्रतिशत 68 रहा कुल मतदान का प्रतिशत 85.0 6 रहा। जय व्यापार पैनल एवं व्यापारी एकता पेनल के उम्मीदवारों के द्वारा अपने-अपने जीत का दावा किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in