chhattisgarh--014-percent-decrease-in-per-capita-income
chhattisgarh--014-percent-decrease-in-per-capita-income

छत्तीसगढ़ : प्रति व्यक्ति आय में -0.14 प्रतिशत की कमी

रायपुर : आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2020-21 उद्योग क्षेत्र में -5.28 प्रतिशत कमी एवं सेवा क्षेत्र में 0.75 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित रायपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा बजट सत्र में आज छत्तीसगढ़ राज्य का ‘‘आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2020-21 ’’ पटल पर प्रस्तुत किया गया। राज्य का सकल घेरलू उत्पाद वर्ष 2019-20 का त्वरित एवं वर्ष 2020-21 का अग्रिम अनुमान , वर्ष 2020-21 में, सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर गत वर्ष 2019-20 की तुलना में -1.77 प्रतिशत कमी अनुमानित है। इसमें कृषि एवं कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन में 4.61 प्रतिशत वृद्धि, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में, -5.28 प्रतिशत कमी एवं सेवा क्षेत्र में 0.75 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है। सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2020-21 में प्रगति की सम्भावनाएं अग्रिम अनुमान वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद पर गत वर्ष 2019-20 के तीन लाख चवालिस हजार नौ सौ पचपन करोड़ से बढ़कर तीन लाख पचास हजार दो सौ सत्तर करोड़ रुपये होना संभावित है, जो कि 1.54% प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इसमें वर्ष 2019-20 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में रुपये सड़सठ हजार पच्चीस करोड़ से बढ़कर वर्ष 2020-21 में रुपये 73,994 करोड़, इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में रुपये 1,33,680 करोड़ से घटकर रुपये 1,29,211 करोड़ एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 1,18,917 करोड़ से बढ़कर रुपये 1,22,893 करोड़ होना सम्भावित है। वर्ष 2019-20 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद के त्वरित अनुमान स्थिर भावों (आधार वर्ष 2011-12) पर राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य , त्वरित अनुमान के अनुसार गत वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019-20 में 5.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 3.67 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 3.43 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 7.71 प्रतिशत वृद्धि हुई है। प्रति व्यक्ति आय प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2019-20 के त्वरित अनुमान के अनुसार 1,05,089 रुपये से घटकर वर्ष 2020-21 में 1,04,943 रुपये होना अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में -0.14 प्रतिशत की कमी है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in