chg-for-the-first-time-in-the-capital-a-tournament-at-the-national-level-including-lara-tendulkar-will-be-included
chg-for-the-first-time-in-the-capital-a-tournament-at-the-national-level-including-lara-tendulkar-will-be-included

छग : राजधानी में पहली बार राष्‍ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट, लारा तेंदुलकर जैसे द‍िग्‍गज होंगे शाम‍िल

कलेक्टर समेत आलाधिकारियों ने लिया स्टेडियम का जायजा रायपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में सचिन की बैटिंग देखने का मौका लोगों को मिलेगा। 2 मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में आम लोगों को एंट्री मिलेगी। आईपीएल में दर्शकों की एंट्री बैन थी। लोगों को इस बात का इंतजार था कि क्या रायपुर में हो रहे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लोगों को मैदान पर आने का मिलेगा या नहीं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट की आयोजक संस्था क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप के अफसरों ने कहा है कि लोगों को एंट्री मिलेगी। बॉक्स, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे जाएंगे। इनकी कीमतों अब तक तय नहीं हैं। रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन, परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह, आईजी दीपांशु काबरा, आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आनंद छाबड़ा, एसएसपी अजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, खेल विभाग की संचालक खेल श्वेता सिन्हा जैसे अफसर गुरुवार को क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। अफसरों ने यहां स्टेडियम में किए जा रहे सुधार तथा व्यवस्था संबंधित कार्यों का जायजा लेकर, काम जल्द पूरा करने को कहा अधिकारियों ने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, वीआईपी लांज, मीडिया कक्ष तथा दर्शकों के एंट्री एवं एग्जिट होने उनके सीटिंग अरेंजमेंट, प्रवेश व्यवस्था, पार्किंग सहित कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था, साफ-सफाई, फूड जोन, आपातकालीन चिकित्सा, फायर ब्रिगेड, पार्किंग अरेंजमेंट पर बात-चीत की। प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट 2 मार्च की शाम शुरू हो जाएगी। 24-25 फरवरी से खिलाड़ियों का आना शुरू हो जायेगा। खिलाड़ियों एवं अंपायर के लिए नवा रायपुर के मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट को अन्य बाहरी व्यक्तियों के लिए 22 फरवरी से 22 मार्च तक के लिए ‘बायो बबल जोन’ घोषित किया है । यहां नागरिकों का आना -जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आपको बता दे की रायपुर के इस स्टेडियम में इससे पहले धोनी की टीम आईपीएल का मैच खेल चुकी है। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे। 2 से 21 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम आयोजको ने बताया कि देश में क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रियता वाला खेल है और यहां क्रिकेटरों को रोल मॉडल के तौर पर देखा जाता है और ऐसे में इस लीग का मतलब सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in