चेन्नई से 40 मजदूर निजी बस से रायपुर पहुंचे
चेन्नई से 40 मजदूर निजी बस से रायपुर पहुंचे

चेन्नई से 40 मजदूर निजी बस से रायपुर पहुंचे

रायपुर, 12 जून (हि.स.)। चेन्नई से 40 मजदूर करीब पौने दो लाख खर्च कर निजी बस से शुक्रवार को टाटीबंध रायपुर पहुंचे। इसके बाद यह मजदूर 5 सौ रुपये प्रति मजदूर के हिसाब से ऑटो तय कर सराईपाली-बसना के लिए रवाना हुए। भवन निर्माण में लगे यह मजदूर करीब 3 महीने तक वहां लॉकडाउन में फंसे रहे। इस दौरान घर वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया, लेकिन सब कुछ बेकार रहा। मजदूरों से भरी एक निजी बस आज चेन्नई से टाटीबंध पहुंची, तो यहां ऑटो वालों की भीड़ लग गई। सभी ऑटो वाले बस में सवार मजदूरों से पूछने लगे कि उन्हें कहां जाना है। जब उन्हें यह पता चला कि सभी मजदूर चेन्नई से आ रहे हैं और सराईपाली-बसना जाने वाले हैं, तो यहां सौदेबाजी शुरू हो गई। अंत में 4-5 ऑटो चालकों ने 5-5 सौ रुपये में सभी को उनके घरों तक पहुंचाना तय किया। बीवी-बच्चों के साथ सामान लेकर पहुंचे यह मजदूर फिर एक-एक कर ऑटो में सवार होते चले गए। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in