चोरी के फरार आरोपी त्रिशूल पारदी की चेन्नई पुलिस को भी तलाश
चोरी के फरार आरोपी त्रिशूल पारदी की चेन्नई पुलिस को भी तलाश

चोरी के फरार आरोपी त्रिशूल पारदी की चेन्नई पुलिस को भी तलाश

उज्जैन, 18 जून (हि.स.)। उंडासा स्थित शुद्ध फूड्स फैक्ट्री में हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों ने अपने चार साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी में शामिल एक आरोपी की चेन्नई पुलिस को भी तलाश है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के उंडासा स्थित फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पारदी गिरोह के राजा बाबू पिता बिरजू पारदी 22 वर्ष निवासी छुम छुम बाबा की दरगाह के साथ शंकरपुर स्थित पारदी डेरे से तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी ने बताया कि चोरी की वारदात के चार आरोपी सिकंदर, दिलेर, गौतम और त्रिशूल पारदी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों की जानकारी सामने आने के बाद चिमनगंज थाना पुलिस को इस बात की सूचना मिली की कुख्यात त्रिशूल पारदी की तलाश में चेन्नई पुलिस भी है। 2 वर्षों से चेन्नई पुलिस उसकी तलाश में लगी है। गिरफ्तारी नहीं हो पाने की वजह से चेन्नई पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया है। त्रिशूल पारदी ने अपने साथियों के साथ चलती ट्रेन में लूट और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जिसके चलते चेन्नई पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है। त्रिशूल पारदी पर उज्जैन में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। हिंदुस्थान समाचार / गजेंद्र सिंह तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in