पूर्व मंत्री चैधरी लाल सिंह के समर्थकों ने पत्रकारवार्ता कर सीबीआई जांच को साजिश करार दिया
पूर्व मंत्री चैधरी लाल सिंह के समर्थकों ने पत्रकारवार्ता कर सीबीआई जांच को साजिश करार दिया

पूर्व मंत्री चैधरी लाल सिंह के समर्थकों ने पत्रकारवार्ता कर सीबीआई जांच को साजिश करार दिया

कठुआ 28 जून (हि.स.)। पूर्व मंत्री चैधरी लाल सिंह के समर्थकों ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी कुर्सी का गलत इस्तेमाल करके चौधरी लाल सिंह पर सीबीआई जांच करवाने का दबाव डाला है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत सीबीआई जांच की जा रही है। इसमें डागरों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। पत्रकार वार्ता में चौधरी लाल सिंह के समर्थक अशोक कुमार ने कहा कि रसाना मामले में चौधरी लाल सिंह ने न्याय दिलवाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उस वक्त उस मामले में सीबीआई जांच नहीं करवाई, जबकि अब चौधरी लाल सिंह को दबाने के लिए उस पर सीबीआई जांच बिठा दी गई। उन्होंने कहा कि चौधरी लाल सिंह सीबीआई जांच से नहीं डरते वह स्वंय जांच करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के इस प्रकार के रवैया को तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती पहले भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार थी, तब महबूबा मुफ्ती को देशभक्त करार दिया गया। लेकिन जब पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार टूट गई और महबूबा मुफ्ती अलग हो गई तब उन्हें देशद्रोही का करार दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हां से हां मिलाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, लेकिन जो लोग आम जनता जनार्दन के हित के लिए बोलते हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार की सीबीआई जांच कर प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है। समर्थकों ने कहा कि हम सीबीआई जांच करवाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन जिस वक्त रसाना मामले में चौधरी लाल सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की थी तो उस वक्त सरकार ने रसाना केस में सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाई थी। उन्होंने कहा इस वक्त जम्मू के डोगरों की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी लाल सिंह दो बार मंत्री रहे और जिस भी विभाग के मंत्री रहे उसमें बहुत अच्छा काम किया। चाहे स्वास्थ्य मंत्री रहे या वन मंत्री उन्होंने जनता के लिए बहुत अच्छे काम किए है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उन्होंने अपनी कुर्सी तक छोड़ दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in