रिमझिम बारिश के बीच दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
रिमझिम बारिश के बीच दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

रिमझिम बारिश के बीच दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

सूरजपुर 21 जून (हि.स.)। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज रिमझिम बारिश के बीच जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी, जच्चा बच्चा कार्ड, ओपीडी , टीकाकरण, दवाई वितरण, दवाई संग्रहण कक्ष का भ्रमण कर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बिहारपुर क्षेत्र में पीड़ित मलेरिया, टीबी, टाइफाइड, गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी के संबंध में जानकारी ली तथा शत प्रतिशत स्वास्थ्य केंद्र में ही डिलीवरी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक आहार प्राप्त हो इसके लिए उन्होंने डॉक्टर और मितानिनों को व्यापक प्रचार प्रसार कर उचित काउंसलिंग करने , अस्पताल एवं अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए साफ सफाई रखने कहा। उन्होंने इस क्षेत्र के मरीजों का सही समय पर इलाज हो सके इसके लिए सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने के सख्त निर्देश दिए।बता दे कि कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पदभार ग्रहण के बाद कोरोना महामारी से बचाव की व्यवस्थाओं में लग गए और अब जिला कोरोना मुक्त हो चुका है, तब उन्होंने जिले के क्षेत्रों का रुख किया है । क्षेत्र की समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत होने रिमझिम बारिश के बीच जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर ग्राम पंचायत पहुंचे जहां की समस्याएं एवं आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की जर्जर स्थिति को सुधार करने कहा तथा सरपंच की मांग पर बिहारपुर पंचायत में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन मनरेगा मद से बनाने त्वरित स्वीकृति दी। इसके लिए उन्होंने स्थल का चयन कर जनपद पंचायत सीईओ एवं रोजगार सहायक को लेआउट तैयार कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने नवाटोला बॉर्डर पहुंच कर वहां तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था, आने जाने वालों की जानकारी लेते हुए निगरानी रखने कहा। उन्होंने बॉर्डर से लगे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम जोगियानी, मकरोहर आदि गांव का भ्रमण कर क्षेत्र का अवलोकन करते हुए वहां की वास्तविक स्थिति से अवगत हुए। कलेक्टर ने राम वन गमन मार्ग के लक्ष्मण पांव , सीता लेखनी का भी निरीक्षण किया तथा राम वन गमन मार्ग के चिन्हित स्थलों पर स्पष्ट अक्षरों में साइन बोर्ड लगाने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, उपवनमण्डलाधीकारी उत्तम पैंकरा, तहसीलदार अमित केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in