मीरजापुर: अहरौरा बॉर्डर पर सील हुई चंदौली और सोनभद्र की सीमा
मीरजापुर: अहरौरा बॉर्डर पर सील हुई चंदौली और सोनभद्र की सीमा

मीरजापुर: अहरौरा बॉर्डर पर सील हुई चंदौली और सोनभद्र की सीमा

मीरजापुर: अहरौरा बॉर्डर पर सील हुई चंदौली और सोनभद्र की सीमा लौटाए गए वाहन, जलप्रपातो से सैलानियों को पुलिस ने खदेड़ा मीरजापुर, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण को दरकिनार कर अनावश्यक आवागमन करने वाले तथा जलप्रपातोa पर पिकनिक मनाने वालों को मंगलवार को पुलिस ने खदेड़ कर लौटा दिया। चंदौली और सोनभद्र जनपद की बॉर्डर सीमा को पुलिस ने अहरौरा में सील कर दिया है। साथ ही दोपहिया, चार पहिया वाहनों पर सवार यात्रियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। राहगीरों की यात्रा के पर्याप्त वजह की भी पड़ताल की जा रहीं है। शव वाहन तथा बीमार रोगियों को इलाज के लिए यात्रा मे छूट दी गई है। सोनभद्र के बॉर्डर की सीमा से सटे सुकृत तथा चंदौली की सीमा से सटे मदारपुर में पुलिस ने बॉर्डर को सील कर दिया तथा वाहनों की सघन चेकिंग और राहगीरों की यात्रा के कारण को खंगालना शुरू कर दिया है। आने जाने वाले लोगों की आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र के आधार पर पड़ताल की जा रही है। पर्याप्त कारणों के बाद ही सीमाओं से राहगीरों को वाहनों के साथ छोड़ा जा रहा है। सिर्फ शव वाहन तथा एंबुलेंस, बीमार रोगियों के वाहनों को दवा इलाज के लिए छोड़ा जा रहा है। अनावश्यक यात्रा करने वाले वाहनों को उनके गंतव्य ना भेजकर वापस लौटा दिया जा रहा है। जलप्रपातों पर पिकनिक मनाने के लिए जुटे सैलानियों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लखनिया दरी, चुना दरी, भल दरिया पर पिकनिक मना रहे लोगों को खदेड़ कर निकाल दिया। चेताया कि वायरस संक्रमण काल के दौरान नजर आए तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर मिले लोगों की आईडी भी चेक की गई है। कोतवाली प्रभारी अहरौरा राजेश चौबे ने बताया कि शासन के निर्देश पर सक्रियता बरती जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से इलाके को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बॉर्डर की सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग कराई जा रही है। सोनभद्र और चंदौली की सीमाओं पर पड़ताल की जा रही है। अनावश्यक यात्रा करने वालों को वायरस संक्रमण की जानकारी देकर घर लौटने के साथ घर मे ही रहने की सलाह दी गई है। बीमार रोगी तथा शव वाहन यात्रा से प्रभावित नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in