कुलाधिपति के साथ टीएमबीयू के कुलपति की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कुलाधिपति के साथ टीएमबीयू के कुलपति की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कुलाधिपति के साथ टीएमबीयू के कुलपति की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

भागलपुर, 12 जून (हि.स.)। शुक्रवार को महामहिम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपतियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इन तीनों विश्वविद्यालयों में सबसे पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से महामहिम कुलाधिपति रूबरू हुए। कुलाधिपति फागु चौहान के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाहरणालय स्थित एनआईसी में हुई। कुलाधिपति ने टीएमबीयू के वीसी से लगभग दस बिंदुओं पर चर्चा किया। तकरीबन सवा दो घण्टे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कुलाधिपति ने टीएमबीयू के बारे में जानकारी ली। राजभवन से पूर्व में विश्वविद्यालय को भेजे गए बारह बिंदुओं पर जानकारी हेतु उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट पर राजभवन सचिवालय ने विस्तार से बिंदुवार चर्चा किया। उक्त फॉर्मेट को विश्वविद्यालय ने भरकर पहले ही राजभवन सचिवालय को उपलब्ध करा दिया था। टीएमबीयू के सभी बिंदुओं पर संतोषजनक विमर्श हुआ। यूजीसी के परीक्षा संचालन, परीक्षाफल प्रकाशन एवं वर्ग संचालन से सम्बंधित जारी दिशा - निर्देशों को राजभवन सचिवालय अनुमोदित कर विश्वविद्यालय को भेज देगी। जिसे विश्वविद्यालय वृहत प्रक्रिया पूरी कर लागू करेगी। जिससे परीक्षा संचालन एवं परीक्षाफल प्रकाशन समय पर हो सके तथा छात्रहित में ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से हो सके। शिक्षकों द्वारा अपलोड किये गए ऑनलाइन क्लास के ई-कन्टेंट को विश्वविद्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग करके अच्छे कंटेंट्स को राजभवन भेजने का निर्देश प्राप्त हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एकेडमिक कैलेण्डर, पेंडिंग परीक्षा, पेंडिंग रिजल्ट, एक्जाम प्रोसेस, सत्र नियमितीकरण, नैक मूल्यांकन, ऑनलाइन टीचिंग, स्वयं, स्वयंप्रभा, रेशनेलाइजेशन आदि बिंदुओं पर जानकारी ली गयी। विश्वविद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा शैक्षणिक और प्रशासनिक कई अन्य निर्देश भी दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in