कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट का शुभारंभ
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट का शुभारंभ

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट का शुभारंभ

नैनीताल, 17 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बुधवार को आईपीएसडीआर में नवस्थापित कम्पटीटिव एक्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट केयूसीईसी डॉट इन्फो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से यूपीएससी, यूकेपीएससी, नेट, बैंकिंग, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, पूर्ण पाठ्यक्रम, पुराने प्रश्नपत्र एवं संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जागरुकता भी बढ़ेगी और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि कम्पटीटिव एक्जामिनेशन सेंटर में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही विषय विशेषज्ञों के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को काउंसिलिंग एवं ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, सेंटर के समन्वयक डॉ. प्रदीप जोशी ने इस सेंटर से विद्यार्थियों के लिए 1 घंटे के ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वेबसाइट का निर्माण कंप्यूटर प्रोग्रामर केके पांडे ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in