कोरोना वायरस से लड़ने को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गौतम ने दी एक लाख की सहायता

कोरोना वायरस से लड़ने को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गौतम ने दी एक लाख की सहायता

कोरोना वायरस से लड़ने को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गौतम ने दी एक लाख की सहायता चित्रकूट, 27 मार्च (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना वायरस से निपटने को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन के मार्ग दर्शन पर मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन और एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे भी कोरोना वायरस आपदा से उत्पन्न स्थिति से निपटने में वित्तीय सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन दें। कुलपति प्रो. गौतम ने सभी से अपनी सहमति/असहमति कुलसचिव के पास देने को 30 मार्च तक कहा है। कुलपति प्रो. गौतम ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शशिकांत त्रिपाठी को निदेश दिये हैं। वही प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की समस्या के समाधान को मोबाइल 9179336196 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। कुलपति प्रो. गौतम के इस निर्णय की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in