टीएमबीयू के कुलपति ने किया कंप्यूटर सेंटर और मारवाड़ी कॉलेज का औचक निरीक्षण
टीएमबीयू के कुलपति ने किया कंप्यूटर सेंटर और मारवाड़ी कॉलेज का औचक निरीक्षण

टीएमबीयू के कुलपति ने किया कंप्यूटर सेंटर और मारवाड़ी कॉलेज का औचक निरीक्षण

भागलपुर, 15 जून (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने सोमवार को एमसीए विभाग (यूडीसीए) और मारवाड़ी कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। कुलपति डॉ ए.के. सिंह सबसे पहले यूडीसीए गए। वहां उन्होंने कम्प्यूटर सेंटर की गतिविधियों का जायजा लिया। यूडीसीए के क्रियाकलापों को भी जाना। साथ ही कैम्पस का निरीक्षण किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपडेट नहीं रहने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही यूडीसीए के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कमल प्रसाद को अविलम्ब विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपडेट करने को कहा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी हर आदेश व निर्देश की प्रति को वेबसाइट पर अद्यतन करने को कहा। वीसी डॉ सिंह ने कहा कि वेबसाइट विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण भाग होता है। वेबसाइट पर जारी सूचनाओं से ही छात्रों और लोगों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है। ऐसे में वेबसाइट अपडेट नहीं रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यूडीसीए के इंचार्ज को प्राथमिकता के आधार पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपडेट करने को कहा। यूडीसीए के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैम्पस में लगे पौधों को भी देखा और बेतरतीब डालियों की छंटनी भी करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कुलपति तकरीबन एक घण्टा तक यूडीसीए विभाग में रहे। इसी क्रम में वीसी ने परीक्षा समन्वयक से परीक्षा संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। कुलपति ने यूडीसीए के इंचार्ज को डीन और पीजी हेड का व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पीजी विभागों में उपलब्ध कंप्यूटरों की संख्या की गणना कर लिस्ट बनाने का निर्देश दिया। यूडीसीए का निरीक्षण करने के बाद कुलपति डॉ ए.के. सिंह मारवाड़ी कॉलेज भी गए। मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कुलपति का कॉलेज कैम्पस में स्वागत किया। कुलपति डॉ सिंह ने मारवाड़ी कॉलेज में निर्माणाधीन गर्ल्स विंग का भी निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in