उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन खूंटी , 31 मार्च (हि.स.) । सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का समापन मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही हो गया। हालांकि चैती छठ का अनुष्ठान जिले में बहुत कम घरों में होता है, इसके कारण छठ घाटों में उतनी भीड़ नजर नहीं आयी। कोरोन के खौफ और लॉक डाउन के कारण भी कई श्रद्धालु छठ घाटों तक नहीं पहुंच सके। जिला मुख्यालय के साहू तालाब, राजा तालाब के अलावा तोरपा के छाता नदी छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान सूर्य को अघ्र्य प्रदान किया। कई व्रतियों ने तो कोरोना के भय से घर पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। दूध और गंगा जल का अघ्र्य देने के बाद लागों ने रविषष्ठी व्रत की कथा सुनी और हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in