सीईओ के प्रयासों से ही खैरी में गंदगी डालने वालों पर लगी लगाम: दूबे
सीईओ के प्रयासों से ही खैरी में गंदगी डालने वालों पर लगी लगाम: दूबे

सीईओ के प्रयासों से ही खैरी में गंदगी डालने वालों पर लगी लगाम: दूबे

उधमपुर, 24 जून (हि.स.)। पीपुल डेमोक्रेटिक ट्रेड यूनियन (पी.डी.टी.यू) उधमपुर के जिला प्रधान विपिन दूबे ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि उनकी यूनियन का एक शिष्टमंडल कुछ दिन पहले नगर परिषद के सीईओ संतोष कोतवाल से मिला था तथा उनको राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते खैरी क्षेत्र में शहर के कुछ होटलों तथा लोगों द्वारा गाड़ियां भर-भर कर गंदगी डाले जाने संबंधित जानकारी दी थी। जिसकी वजह से वहां पर रहने वाले लोगों को तथा शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यह गंदगी बहकर तवी नदी में आ जाती थी, वहां पर पीएचई के फिल्टर प्लांट हैं जिनके जरिए शहर के लोगांे को गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ता था। उन्होंने बताया कि सीईओ संतोष कोतवाल ने शिष्टमंडल को बडे़ ध्यानपूर्वक सुना और फौरन अपने विभाग के सदस्य को वहां पर गंदगी डालने वालों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। विपिन दूबे ने कहा कि उन्होंने तुरंत कार्रर्वइा करते हुए बहुत सी प्राइवेट तथा कुछ सरकारी गाड़ियां जो वहां पर गंदगी डाल रही थी उनको जब्त किया तथा कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया कि वह भविष्य में इस जगह पर गंदगी नहीं डालेंगी। उन्होंने कहा कि सीईओ संतोष कोतवाल के अनथक मेहनत की वजह से आज वहां पर गंदगी डालने वाले नहीं जाते हैं, जिसकी वजह से आज शहर के लोगों को पीने का साफ पानी के साथ-साथ साफ-सुथरा वातावरण मिल रहा है। नहीं इस रास्ते से गुजरते समय अपने मुंह को ढकना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इन से पहले जितने भी सीईओ नगर परिषद उधमपुर रहे उन्होंने उनके समक्ष भी यह समस्या रखी थी, मगर आश्वासनों के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ। विपिन दूबे ने कहा कि सीईओ संतोष कोतवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि सीईओ के इस काम से शहर वासी काफी खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि वाकी के शहर के काम भी वह इसी तेजी से करेंगे और उधमपुर को एक खूबसूरत शहर बनाने का अपना अभियान जारी रखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in