टेस्ला के सीईओ ने 50000 एन-95 मास्क अमेरिका के अस्पताल को किए दान
टेस्ला के सीईओ ने 50000 एन-95 मास्क अमेरिका के अस्पताल को किए दान

टेस्ला के सीईओ ने 50000 एन-95 मास्क अमेरिका के अस्पताल को किए दान

टेस्ला के सीईओ ने 50000 एन-95 मास्क अमेरिका के अस्पताल को किए दान वॉशिंगटन, 23 मार्च (हि.स.)। अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 50000 एन-95 मास्क अमेरिका के अस्पताल को दान दिए हैं। मस्क ने वादा किया था कि वह 250,000 मास्क जो उनकी कंपनी बनाती है जिनकी सुरक्षा का स्तर अन-95 होगा, दान में देंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफर्निया, लॉस एजेंल्स हेल्थ हॉस्पिटल ने ट्रक भरकर मास्क और सुरक्षात्मक उपकरण जैसे गाउन टेस्ला से प्राप्त किए हैं। मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक 50000 हेल्थ मास्क अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से जिजाइन किए गए हैं। साथ ही यह डॉ क्रिसटीना एडाम्स वावड्रॉफ को भेजे गए हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक यहां पर केवल एक हफ्ते तक चलने वाले उपकरण ही स्टॉक में बचे थे। मस्क ने इस बात की भी पुष्टि की है कि टेस्ला और स्पेस एक्स के कर्मचारी वेंचिलेटर बनाने पर भा काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि इनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। उल्लेखनीय हा कि न्यू यॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने मस्क से सीधा निवेदन किया था कि वह मेडिकल उपकरणों के संबंध में मदद करे जो कोविड-19 से लड़ने में सहायक हो। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मनीष-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in