झामुमो जिला अध्यक्ष के खिलाफ कैंटोनमेंट सीईओ पहुंचे थाने
झामुमो जिला अध्यक्ष के खिलाफ कैंटोनमेंट सीईओ पहुंचे थाने

झामुमो जिला अध्यक्ष के खिलाफ कैंटोनमेंट सीईओ पहुंचे थाने

रामगढ़, 07 जून (हि.स.) । झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू और छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार के बीच का विवाद अभी जारी है। रविवार को सपन कुमार भी रामगढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने झामुमो जिला अध्यक्ष और उनके समर्थकों के खिलाफ आवेदन दिया। कैंटोनमेंट सीईओ सपन कुमार ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, जबरन चेंबर में घुसने, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग भंग करने का आरोप लगाया। सपन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम वे अपने कार्यालय में बेहद महत्वपूर्ण कार्य कर रहे थे। उसी वक्त उन्हें अपने कार्यालय के बाहर काफी शोर सुनाई दिया। उन्होंने अपने गार्ड पदमलाल बराल से पूछा तो पता चला कि बिनोद किस्कू और उनके साथ 12-15 व्यक्ति जबरदस्ती मिलना चाहते है। कार्य में व्यस्त होने के कारण उन्हें थोडा रुकने तथा कोविड-19 के मानको को लेकर 2 गए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए चार व्यक्तियों को कक्ष में आने के लिए गार्ड को निर्देशित किया। कार्यालय में चार से पांच आगंतुकों के बैठने की ही व्यवस्था है। लेकिन विनोद किस्कू और उनके समर्थक नहीं माने। वह लोग गार्ड के साथ बदतमीजी करने लगे और जबरन कार्यालय में घुस आए। वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। उनमें से अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। सीईओ ने उन लोगों से कई बार अनुरोध किया, लेकिन वह लोग उनके कार्यालय से निकलने के लिए तैयार नहीं थे। वह सभीगुस्सा होकर मुझे धमकी देने लगे। इस पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर विद्या शंकर ने बताया कि छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार ने आवेदन दिया है। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in