जिला पंचायत सीईओ ने डबरा जनपद क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ ने डबरा जनपद क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ ने डबरा जनपद क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, 10 जून (हि.स.)। जिले के डबरा जनपद पंचायत में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों का बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया तथा निर्माण एजेन्सियों एवं विकास विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान निर्माण एवं विकास कार्यों के अवलोकन के साथ ही शासकीय जवाहर उ.मा. विद्यालय बिलौआ परीक्षा केन्द्र पर संचालित माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षा का भी निरीक्षण किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छोटी अकबई में नवीन नल-जल योजना का निरीक्षण कर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी की टंकी का निर्माण कार्य शीघ्र कराने एवं पाईपलाइन बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान पंचायत भवन के निरीक्षण के वक्त मनरेगा योजना में ग्राम पंचायत में संचालित निर्माण कार्यों में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली। जबकि लक्ष्य के विरूद्ध लेबर बजट की उपलब्धि कम पाए जाने पर उपयंत्री, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के प्रति नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान वर्मा ने रूरबल मिशन के तहत ग्राम पंचायत सिरसा में सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर भवन में बिजली फिटिंग का कार्य पूर्ण कर भवन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूहों के ग्राम संगठन को देने के निर्देश दिए। ग्राम रजियावर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के नव निर्मित भवन का निरीक्षण कर भवन के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाने तथा परिसर में रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण के संबंधित विभाग को हस्तांतरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दुकान पर डस्टबिन न रखने पर दुकानदारों पर अर्थदण्ड लगाए जाने के निर्देश: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने ग्राम पंचायत छीमक के निरीक्षण के दौरान ग्राम में दुकानों के सामने एकत्रित गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर निर्देश दिए कि दुकानदार दुकानों के सामने डस्टबिन रखें, ऐसा न करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा को दुकानदारों के विरूद्ध अर्थदण्ड लगाए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in